उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: बंद रेलवे फाटक पार करते 8 बाइक सवार गिरफ्तार - बंद रेलवे फाटक पार करते आठ लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के झांसी में आरपीएफ ने बंद रेलवे फाटक पार करने की कोशिश कर रहे 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई है.

पुलिस की गिरफ्त में नियमों का उल्लंघन करने वाले.
पुलिस की गिरफ्त में नियमों का उल्लंघन करने वाले.

By

Published : Sep 17, 2020, 1:33 PM IST

झांसी: रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद रेल क्रॉसिंग पार करने की कोशिश कर रहे 8 लोगों को झांसी आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा में कार्रवाई की गई. रेलवे क्रॉसिंग पार करने में नियमों की अनदेखी पर राहगीरों के खिलाफ आरपीएफ ने यह कार्रवाई की है.

झांसी स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत और हमराह स्टाफ द्वारा रलवे संबंधी नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें झांसी-मुस्तरा स्टेशनों के बीच स्थित समपार फाटक संख्या 117 पर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे वाहन चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया. यहां बंद रेलवे फाटक पार करते हुए आठ लोग पकड़े गए. इन आठ लोगों पर नियमों का उल्लंघन करने व रेलवे अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की गई.



वहीं रेलवे एक्ट की धारा का उल्लंघन करने के कारण सभी बाइक सवारों के दुपहिया वाहनों को आरपीएफ ने जब्त कर लिया. आरपीएफ ने इस दौरान जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही लोगों को रेलवे नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details