उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने अफसरों के साथ की बैठक,पंचायत चुनाव की जिम्मेदारियां की निर्धारित

यूपी के झांसी में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर तमाम दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा शांति और पारदर्शिता से निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक है कि क्षेत्र के ऐसे असामाजिक तत्व जो निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित कर सकते हैं, उन्हें पूर्व में ही चिन्हित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

डीएम ने अफसरों के साथ की बैठक
डीएम ने अफसरों के साथ की बैठक

By

Published : Feb 24, 2021, 5:06 AM IST

झांसी: जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन को शांति पूर्ण और पारदर्शिता से संपन्न कराए जाने के लिए अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शस्त्र लाइसेंस जमा कराए जाने के लिए अभियान चलाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2015 में यदि किसी बूथ पर कोई अप्रिय घटना घटित हुई हैं तो उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए.

दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा शांति और पारदर्शिता से निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक है कि क्षेत्र के ऐसे असामाजिक तत्व जो निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित कर सकते हैं, उन्हें पूर्व में ही चिन्हित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने एसडीएम और सीओ को गुंडा एक्ट, 107/16 की कार्यवाही, गैंगस्टर व शस्त्र संबंधित कार्रवाई की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम पार्किंग आदि की व्यवस्था अभी सुनिश्चित कर लें.

शांतिपूर्ण मतदान के लिए रणनीति बनाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित करें ताकि शांतिपूर्ण मतदान के लिए रणनीति बनाई जा सके. उन्होंने ऐसे बूथों पर वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था अभी से पूर्ण करने के निर्देश दिए. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम और सीओ क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने, अवैध ढंग से पैसा आदि ले जाने पर भी की गई कार्रवाई की जानकारी भी तत्काल उपलब्ध कराएं.

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 को संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त एवं राजस्व एवं एडीएम न्याय को दो-दो विकासखंड का इंचार्ज तथा दो विकासखंडों का इंचार्ज सीडीओ को बनाते हुए कहा कि सारी व्यवस्थाएं देख लें. उन्होंने प्रशिक्षण, स्ट्रांग रूम, रिजर्व पार्टी के साथ ही साथ विकासखंडों में कैंप ऑफिस भी स्थापित करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि 3 ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा न्याय पंचायत स्तर पर एक जोनल मजिस्ट्रेट बनाए जा रहे हैं जो पूरे निर्वाचन की प्रक्रिया को संपादित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details