झांसी:जिला कारागार में शनिवार को 210 कोरोना पॉजिटिव कैदियों को पल्स ऑक्सीमीटर बांटे गए. डीएम आंद्रा वामसी और एसएसपी प्रदीप कुमार ने जिला कारागार के अफसरों की मौजूदगी में कैदियों को ये पल्स ऑक्सीमीटर बांटे. इससे किसी को सांस लेने में समस्या होने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी दी जा सकेगी.
झांसी: डीएम ने कैदियों को बांटे पल्स ऑक्सीमीटर - pulse oximeters
यूपी के झांसी में डीएम और एसएसपी ने जिला कारागार के अफसरों की मौजूदगी में कैदियों को पल्स ऑक्सीमीटर बांटे. डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि वर्तमान में यहां 210 पॉजिटिव मरीज हैं. इसमें से सात लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
जिलाधिकारी ने बताया कि कारागार में प्रथम बैरक को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिला कारागार में सभी कैदियों को एक-एक पल्स ऑक्सीमीटर दिया गया. साथ ही उन्हें बताया गया कि ऑक्सीजन 98-99 व पल्स 72-85 होना चाहिए. यदि इससे अधिक है तो तत्काल डॉक्टर को जानकारी दें. उन्होंने बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर वितरण में व्यापार मंडल का भी सहयोग है.
डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि वर्तमान में यहां 210 पॉजिटिव मरीज हैं. इसमें से सात लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सुरक्षा को देखते हुए जेल के भीतर ही कोविड बैरक और एल-वन अस्पताल की व्यवस्था की गई है. यहां चौबीस घण्टे एम्बुलेंस और डॉक्टर की व्यवस्था की गई है.