उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: दो हफ्तों के अंतराल में एक ही कुंए से मिले 2 शव, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - कुंए में मिला युवक का शव

झांसी में दो हफ्तों के अंतराल में एक ही कुंए से शव मिलने के दो मामले सामने आए हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

etv bharat
कुएं में मिला शव

By

Published : Jul 22, 2022, 6:31 PM IST

झांसी: नगर कोतवाली क्षेत्र में पंचकुईयां मंदिर के पास करीब 20 दिन पहले कुंए में एक युवक का शव मिला था. अभी मृतक की शिनाख्त भी नहीं हो सकी थी कि ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. इसी कुंए में शुक्रवार को एक और शव मिला है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस शव के शिनाख्त कराने की कोशिश में जुट गई है.

बता दें कि मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पंचकुईयां मंदिर के पास का है. यहां स्थानीय लोगों ने युवक का शव कुंए में उतराते हुए देखा. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से निकलवाया. पुलिस ने शव की पहचान कराने की काफी कोशिश की, लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं मृतक की उम्र करीब 26 वर्ष बताई जा रही है. पिछले 20 दिनों के भीतर कुएं में 2 शवों का मिलना शहर में चर्चा का विषय बना गया है.

मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी राजेश कुमार राय

यह भी पढ़ें-बिहार के गुप्ता धाम गए युवक का शव कुएं से बरामद, साथियों पर हत्या का आरोप

स्थानीय निवासियों के मुताबिक दो दिन पहले उन्होंने कुंए में किसी के गिरने की आवाज सुनी थी. लेकिन कुंए में देखने पर उन्हें कुछ नजर नहीं आया था. उन्होंने बताया कि पुलिस को भी बुलाया गया था, लेकिन कुछ मिला नहीं. इसके बाद शुक्रवार की सुबह जब कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र वहां से गुजरे तो उन्होंने कुंए में युवक का शव देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details