झांसी: नवाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पिछोर में सनसनी खेज वारदात हुई. .यहां एक पुत्र ने अपने माता पिता को शुक्रवार देर रात मौत के घाट उतार (Son killed mother father in Jhansi) दिया. शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर नवाबाद थाना सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया. तब बेटा पुलिस से कहा कि उसने ही अपने माता-पिता की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर की घटना है. शनिवार सुबह कचरे वाली गाड़ी पहुंची, तो हत्याकांड का खुलासा हुआ. आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पिता लक्ष्मी प्रसाद (58) की मौत (Double murder in Jhansi) हो चुकी थी, जबकि मां विमला (55) घायल पड़ी थीं. तुरंत उनको मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहां इलाज के दौरान मां ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने घर का सर्च अभियान चलाया.