उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में डबल मर्डर, बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट - Double murder in Jhansi

शनिवार को झांसी में डबल मर्डर (Son killed mother father in Jhansi) का मामला सामने आया. यहां एक बेटे ने माता पिता की हत्या कर दी (Double murder in Jhansi).

Crime News UP  झांसी में डबल मर्डर  Son killed mother father in Jhansi  Double murder in Jhansi  झांसी में बेटे ने माता पिता की हत्या की
Crime News UP झांसी में डबल मर्डर Son killed mother father in Jhansi Double murder in Jhansi झांसी में बेटे ने माता पिता की हत्या की

By

Published : Aug 5, 2023, 12:00 PM IST

झांसी: नवाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पिछोर में सनसनी खेज वारदात हुई. .यहां एक पुत्र ने अपने माता पिता को शुक्रवार देर रात मौत के घाट उतार (Son killed mother father in Jhansi) दिया. शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर नवाबाद थाना सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया. तब बेटा पुलिस से कहा कि उसने ही अपने माता-पिता की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर की घटना है. शनिवार सुबह कचरे वाली गाड़ी पहुंची, तो हत्याकांड का खुलासा हुआ. आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पिता लक्ष्मी प्रसाद (58) की मौत (Double murder in Jhansi) हो चुकी थी, जबकि मां विमला (55) घायल पड़ी थीं. तुरंत उनको मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहां इलाज के दौरान मां ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने घर का सर्च अभियान चलाया.

तब पहली मंजिल पर बेटे ने खुद को कमरे में बंद कर रखा था. पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया. पूछताछ की गयी, तो पता चला कि उसने ही डंडे से पीट-पीटकर अपने मां और बाप की हत्या की थी. झांसी में बेटे ने माता पिता की हत्या क्यों की, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे थे. झांसी में डबल मर्डर की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- दबिश देने गई पुलिस टीम पर बरसाए पत्थर, दरोगा व सिपाही घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details