उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएमएस छात्र ने किया सुसाइड, किसी से हो रही थी लगातार बात, पुलिस ने कमरे और मोबाइल को किया सीज - झांसी में बीएमएस छात्र ने किया सुसाइड

मध्य प्रदेश के निवाड़ी के रहने वाले एक बीएमएस छात्र ने आत्महत्या कर ली. वह झांसी में एक आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएमएस का छात्र था. प्रथम दृष्ट्या जांच में पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है.

झांसी
झांसी

By

Published : Jul 23, 2023, 9:44 AM IST

Updated : Jul 23, 2023, 10:13 AM IST

झांसी:जिले में शनिवार को एक बीएमएस छात्र ने आत्महत्या कर ली. कमरे में छात्र का शव मिलने से कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस ने छात्र का मोबाइल और नोट बुक समेत कई चीजों को कब्जे में लेकर कमरे को सीज कर दिया है. हालांकि, प्रथम दृष्ट्या में छात्र के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

मध्यप्रदेश के निवाड़ी का रहने वाला चरनजीत झांसी के कस्बा रक्सा स्थित एक आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएमएस का छात्र था. वह काफी समय से मोहल्ला नई बस्ती स्थित एक मकान में किराए पर रहता था. शुक्रवार शाम किराएदार नीचे था. चरनजीत दिन में घर आया और अपने कमरे में चला गया. काफी देर तक उसकी कोई आहट न होने पर अगल-बगल के लोगों को शंका हुई. उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो अंदर कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद जब लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो वो दंग रह गए. कमरे के अंदर चरनजीत मृत पड़ा हुआ था. आत्महत्या की खबर से आस-पास हड़कंप मच गया. आनन-फानन में काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का जायजा लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाल तुलसीराम पांडे ने बताया कि छात्र का फोन कब्जे में ले लिया गया है. प्रथम दृष्ट्या जांच में सामने आया है कि वह कई दिनों से लगातार किसी से फोन पर बात कर रहा था. इसके अलावा कमरे की भी तलाशी ली गई है. घटना से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जिनके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्र के पिता हरीराम कोरी को खबर कर दी गई है. वो निवाड़ी (मध्यप्रदेश) के थाना सेंदरी के ऊबौरा गांव का रहने वाला था. परिजनों के आने के बाद पूछताछ में कुछ अन्य जानकारी पता चल सकती है. बहरहाल, अब तक की जांच में मामला संदिग्ध है. मामले में विधिक कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंःपहले दिया पत्नी को तीन तलाक, फिर की जहर देकर मारने की कोशिश, हालत गंभीर

Last Updated : Jul 23, 2023, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details