उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में इन 6 स्थानों पर होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन - Corona vaccine dry run in Jhansi

झांसी में डीएम ने बैठक कर मंगलवार को प्रारंभ होने वाले कोविड वैक्सीन के ड्राई रन कार्यक्रम की समीक्षा की. झांसी में 6 स्थानों पर ड्राई रन की कार्रवाई होगी.

झांसी में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
झांसी में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

By

Published : Jan 4, 2021, 9:30 PM IST

झांसी: जिलाधिकारी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में बैठक कर मंगलवार को प्रारंभ होने वाले कोविड वैक्सीन के ड्राई रन कार्यक्रम की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 6 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, आयुर्वेदिक कॉलेज, सीएचसी चिरगांव, सीएचसी बबीना और सीएचसी बरुआसागर पर सुबह दस बजे से चिन्हित सदस्यों को वैक्सीन का ड्राई रन होगा.

डीएम ने कहा कि वैक्सीन कक्ष जहां वैक्सीन लगाई जानी है, जहां वैक्सीन लगाए जाने के बाद आधा घंटा निगरानी में रखा जाएगा. सभी जगह सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं. जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है, उनकी आईडी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. उन्होंने कहा कि 5 जनवरी से कोविड वैक्सीन ड्राई रन प्रारंभ हो रहा है, इसलिए सभी 6 स्थलों को सुंदर और आकर्षक बनाया जाए ताकि लोग मुहिम से जुड़ सकें. विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर एनएस सेंगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीके निगम, डीडीओ अग्रसेन सिंह यादव सहित समस्त एमओआईसी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details