उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : वेतन न मिलने पर बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी ने काटा हंगामा - हंगामा

झांसी में चार माह से वेतन न देने का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी कौशल किशोर ने एसडीओ ऑफिस में हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं एसडीओ का कहना है कि संविदा कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा वेतन मिलता है. इसमें सरकारी अधिकारी का कोई रोल नहीं है.

संविदा कर्मचारी ने काटा हंगामा

By

Published : Mar 31, 2019, 7:27 PM IST

झांसी:मोंठ पावर हाउस पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी ने अधिकारी ऑफिस में जाकर हंगामा काटा. कर्मचारी ने चार माह से वेतन न देने का आरोप लगाया.

संविदा कर्मचारी ने काटा हंगामा


घटना रविवार दोपहर लगभग 12 बजे की है. संविदा कर्मचारी कौशल किशोर उपखंड अधिकारी मोंठ महेश चंद्र विश्वकर्मा के ऑफिस में जाकर हंगामा किया. संविदा कर्मचारी ने चार माह से वेतन न देने का आरोप लगाया. आरोप है कि संविदा कर्मचारी कौशल किशोर लड़ाई-झगड़े पर आ गया. इसकी सूचना एसडीओ ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को रफा-दफा कराया.


बताया गया है कि बिजली विभाग में संविदा कर्मचारियों को ठेके पर रखा गया है. चार माह से वेतन न मिलने के कारण संविदा कर्मचारी पहले भी धरना दे चुके हैं. उस समय उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि उनके खाते में वेतन जल्द भेज दियाजाएगा, लेकिन चार माह बीतने के बाद भी वेतन नहीं मिला.


वहीं एसडीओ मोंठ महेश चंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों को ठेकेदार के द्वारा वेतन मिलता है. इसमें सरकारी अधिकारी का कोई रोल नहीं है. संविदा कर्मचारियों के सभीआरोप झूठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details