झांसीः मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए मंगलवार को सभी अफसरों को निर्देश दिए कि अधिकारी अपने कार्यालय और जर्जर भवनों का स्वयं निरीक्षण कर सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित कर लें. यदि प्लास्टर गिरने की स्थिति में है या उभरा हुआ है तो उसे हटवा दें, ताकि किसी को हानि न हो. उन्होंने इस बात पर विशेष ध्यान देने के लिए सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए.
बिजली विभाग के अफसरों पर गाज, कमिश्नर ने कार्रवाई के दिए निर्देश - जर्जर भवनों को लेकर सख्त निर्देश
झांसी जिले में आज मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने आयुक्त सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने जर्जर भवनों को आवश्यकतानुसार गिराने और दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं, कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
जर्जर भवनों को लेकर सख्त निर्देश
मंडलायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि नगरीय निकायों में प्राइवेट मकानों का निरीक्षण करा लें. जर्जर स्थिति वाले मकानों के मालिकों को आगाह कर दें कि वे अपने निजी जर्जर मकानों की मरम्मत कराकर स्थिति सुधारें, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके.
पद से हटेंगे ये अधिकारी
मण्डलायुक्त ने बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए शिथिलता बरतने पर अधिशाषी अभियंता जालौन का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता को दिए. कार्यालय में अधिकतर अनुपस्थित रहने और जन शिकायतों का निस्तारण नहीं करने पर अधिशाषी अभियंता मऊरानीपुर मनोज कुमार राय को हटवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, जनपद ललितपुर के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण में रुचि न लेने पर मण्डल मुख्यालय पर तैनात मुख्य अभियंता मनोज कुमार पाठक को भी हटवाने के लिए शासन को पत्र लिखवाने के निर्देश दिए.