झांसी:प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सारंध्रा नगर में अधिवक्ता के साथ मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में दो नामजद व तीन-चार अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. अधिवक्ता की तहरीर पर विधायक राजीव सिंह पारीछा के करीबियों पर केस दर्ज किया गया है. अधिवक्ता का आरोप है कि विधायक पर केस दर्ज कराने के बाद उन पर हमला किया गया है.
अधिवक्ता ने लगाया आरोप
अधिवक्ता पर हमले के मामले में MLA राजीव सिंह के करीबियों पर FIR - विधायक राजीव सिंह
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता के साथ मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने MLA राजीव सिंह के करीबियों पर मुकदमा दर्ज किया है.
पीड़ित अधिवक्ता अनूप शिवहरे की तहरीर पर विधायक के भाई आशीष सिंह, विधायक के करीबी भाजपा नेता आशीष उपाध्याय व तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. प्रेमनगर थाने में पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 323, 506 व 307 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस ने शुरू की जांच
अधिवक्ता अनूप शिवहरे ने शिकायती पत्र में कहा है कि विधायक राजीव सिंह पर मुकदमा दर्ज कराने के कारण उस पर हमला किया गया है. उसे हमला करने के बाद धमकी दी गई कि केस वापस नहीं लिया तो सबक सिखाएंगे. पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.