झांसी:जिले के सीपरी थाना क्षेत्र के रायगंज मोहल्ले में मीटर उखाड़ने पहुंचे बिजली विभाग के जेई और कर्मचारी से मकान में रहने वाले किरायेदार ने मारपीट की. अबरार खान ने बिजली विभाग को अपने घर से मीटर उखाड़ने का आवेदन किया था.
आवेदन पर बिजली विभाग के जेई अपने सहकर्मियों के साथ मीटर उखाड़ने पहुंचे थे. बिजली विभाग के कर्मचारियों का आरोप है कि पहले कर्मचारी राकेश के साथ कांग्रेस नेता आशीष ने मारपीट की. वहीं बीच-बचाव करने पर जेई के साथ भी मारपीट की गई. बिजली विभाग के जेई ने थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत देकर केस दर्ज कराया है.