झांसी: देश में सबसे कम दूरी के रुट पर संचालित होने वाली ट्रेन को एक बार से शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन कोविड काल में विशेष ट्रेन के रूप में संचालित होगी. कोविड काल में अन्य ट्रेनों के साथ जालौन जिले में पड़ने वाले एट-कोंच रूट (at-conch special express) पर चलने वाली शटल ट्रेन का परिचालन बन्द हो गया था.
झांसी रेल मंडल (Jhansi Railway Division) स्थित एट से कोंच स्टेशनों के बीच अब एक बार फिर से एट-कोंच अनारक्षित स्पेशल रेलगाड़ी का रोजाना संचालन 23.08.2021 से शुरू किया जाएगा. मात्र 13 किमी के रूट पर संचालित होने वाली इस ट्रेन को शुरू किए जाने की मांग स्थानीय लोग काफी समय से कर रहे थे और अब इसे फिर से संचालित किए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाने के बाद दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी.
रेलगाड़ी संख्या 01863 एट-कोंच अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23.08.2021 से हर रोज सुबह 07.50 पर एट स्टेशन से रवाना होकर 08.25 पर कोंच स्टेशन पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 01864 कोंच-एट अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.08.2021 से हर रोज सुबह 9.25 से कोंच स्टेशन से रवाना होकर 10.00 बजे एट स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह एक जोड़ी अन्य रेलगाड़ी भी इसी तारीख से इस रूट पर संचालित की जाएंगी. रेलगाड़ी संख्या 01865 एट-कोंच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रात 22.10 पर एट से रवाना होगी और 22.45 पर कोंच स्टेशन पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 01866 कोंच-एट अनारक्षित स्पेशल ट्रेन सुबह 06.35 पर कोंच से रवाना होगी और 07.10 पर एट पहुंचेगी.