झांसी:चेकिंग के दौरान जिले में ट्रैफिक पुलिस और एक युवक के बीच नोकझोंक हो गई. बीच सड़क पर रोके जाने और कॉलर पकड़े जाने का आरोप लगाते हुए युवक ने ट्रैफिक पुलिस से कहा कि चेकिंग के नाम पर बदतमीजी की तो जूते फेरे जायेंगे. घटना के बाद बैकफुट पर आई पुलिस ने बाइक सवार युवक को ऑनलाइन चालान भेजा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- चेकिंग के दौरान युवक और ट्रैफिक पुलिस में कहासुनी हो गई.
- घटना जिले के आरटीओ कार्यालय के निकट की है.
- ट्रैफिक पुलिस की टीम बाइक की चेकिंग कर रही थी.
- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी हेमन्त चंद्रा को ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने रोक लिया.
- दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और सड़क पर ही गुस्साए युवक ने पुलिसकर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाई.
इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में पुलिसकर्मियों को नहीं पता आईजी व एसपी का नाम