उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: पुलिसकर्मियों से बोला युवक, चेकिंग के नाम पर बदतमीजी की तो छोड़ेंगे नहीं

उत्तर प्रदेश के झांसी में चेकिंग के दौरान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कर्मचारी और ट्रैफिक पुलिस के बीच कहासुनी हो गई. हालांकि कर्मचारी को ऑनलाइन चालान भेज दिया गया है.

कर्मचारी और ट्रैफिक पुलिस के बीच कहासुनी.

By

Published : Nov 17, 2019, 12:07 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 2:15 PM IST

झांसी:चेकिंग के दौरान जिले में ट्रैफिक पुलिस और एक युवक के बीच नोकझोंक हो गई. बीच सड़क पर रोके जाने और कॉलर पकड़े जाने का आरोप लगाते हुए युवक ने ट्रैफिक पुलिस से कहा कि चेकिंग के नाम पर बदतमीजी की तो जूते फेरे जायेंगे. घटना के बाद बैकफुट पर आई पुलिस ने बाइक सवार युवक को ऑनलाइन चालान भेजा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कर्मचारी और ट्रैफिक पुलिस के बीच कहासुनी.
  • चेकिंग के दौरान युवक और ट्रैफिक पुलिस में कहासुनी हो गई.
  • घटना जिले के आरटीओ कार्यालय के निकट की है.
  • ट्रैफिक पुलिस की टीम बाइक की चेकिंग कर रही थी.
  • बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी हेमन्त चंद्रा को ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने रोक लिया.
  • दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और सड़क पर ही गुस्साए युवक ने पुलिसकर्मियों को जमकर खरी खोटी सुनाई.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में पुलिसकर्मियों को नहीं पता आईजी व एसपी का नाम

पुलिस ने कॉलर पकड़ा और बदतमीजी की जोकि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर कोई कमी है तो उसे बताया जाए और चालान काटा जाए, जिसमें आम पब्लिक सहयोग करेगी पुलिस का. मगर पुलिस ऐसी बदतमीजी करेगी तो जूता फेरा जायेगा और कोर्ट में देखा जाएगा.
-हेमन्त चन्द्र, कर्मचारी, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय

मेडिकल कॉलेज की ओर से युवक बाइक लेकर आ रहा था. मैंने रोका तो बीच रोड पर ही गाड़ी रोक दिया. हमने बाइक साइड लगाने को कहा तो भागने का प्रयास किया तो मैंने रोक लिया. कहा कि आपको गाड़ी रोकने का कोई अधिकार नहीं है. जब वह जाने लगा तो मेरे कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद वह फिर उनसे उलझ गया.
-अमरनाथ यादव, टीएसआई

Last Updated : Nov 17, 2019, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details