झांसी:मध्य प्रदेश दतिया जिले के पंडोखर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग झांसी जिले के लिधौरा गांव के रहने वाले हैं. यह सभी रतनगढ़ माता के मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. सभी घायलों को देखने के लिए पूर्व सपा विधायक दीप नारायण सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और सरकार से मुआवजा देने की मांग की.
मंदिर में दूज की पूजा में शामिल होने जा रहे थे सभी
रतनगढ़ गांव में स्थित माता के मंदिर में दीपावली की दूज पर विशेष पूजा हर साल आयोजित की जाती है. इस आयोजन में दूर-दूर से लोग यहां आकर मन्नत मांगने और पूरी होने पर पूजा-अर्चना करते हैं. लिधौरा गांव के ग्रामीण भी माता के दर्शन के लिए मंगलवार देर रात तक डोली में सवार होकर निकले थे. पंडोखर थाना क्षेत्र के समथर तिराहे के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गई. हादसे में सुमन (56), इमरतबाई (50), क्रांति (40) और राजकुमारी (60) की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 22 अन्य लोग घायल हो गए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है.