उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 महिलाओं की मौत, पूर्व विधायक ने सरकार से की मुआवजे की मांग

मध्य प्रदेश दतिया जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पटलने से 4 महिलाओं की मौत हो गई थी. वहीं ट्रॉली में सवार 22 अन्य लोग घायल हो गए थे. घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं घायलों से मिलने और उनका हाल-चाल जानने सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह पहुंचे. साथ ही सरकार से मुआवजे की मांग की.

घायलों का हाल-चाल लेते पूर्व सपा विधायक.

By

Published : Oct 30, 2019, 7:06 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 10:42 AM IST

झांसी:मध्य प्रदेश दतिया जिले के पंडोखर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग झांसी जिले के लिधौरा गांव के रहने वाले हैं. यह सभी रतनगढ़ माता के मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. सभी घायलों को देखने के लिए पूर्व सपा विधायक दीप नारायण सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और सरकार से मुआवजा देने की मांग की.

घायलों का हाल-चाल लेते पूर्व सपा विधायक.

मंदिर में दूज की पूजा में शामिल होने जा रहे थे सभी
रतनगढ़ गांव में स्थित माता के मंदिर में दीपावली की दूज पर विशेष पूजा हर साल आयोजित की जाती है. इस आयोजन में दूर-दूर से लोग यहां आकर मन्नत मांगने और पूरी होने पर पूजा-अर्चना करते हैं. लिधौरा गांव के ग्रामीण भी माता के दर्शन के लिए मंगलवार देर रात तक डोली में सवार होकर निकले थे. पंडोखर थाना क्षेत्र के समथर तिराहे के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गई. हादसे में सुमन (56), इमरतबाई (50), क्रांति (40) और राजकुमारी (60) की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 22 अन्य लोग घायल हो गए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है.

पढे़ं- झांसी: अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, दो की मौत

पूर्व विधायक ने की मुआवजे की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. क्षेत्रवासियों से लेकर राजनीतिक दल के लोग मेडिकल कॉलेज में घायलों और मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे. घटना की जानकारी लेने पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने कहा कि मंदिर में हर साल ऐसे ही हादसे होते हैं, लेकिन सरकार कोई उचित व्यवस्था नहीं करती है. वहीं उन्होंने मृतकों और घायलों के लिए यूपी सरकार से मुआवजे की मांग की.

Last Updated : Nov 1, 2019, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details