झांसी:जनपद में मंगलवार को कोरोना के 106 नये मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि तीन संक्रमितों की मौत हुई है. कुल 947 सैंपल परीक्षण के लिये भेजे गये थे, जिसमे से 106 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. कोरोना संक्रमण की चपेट में आये सभी संक्रमित वर्तमान में कंटेंमेन्ट क्षेत्रों में रहते हैं.
मंगलवार को 947 लोगों के सैंपल का परीक्षण किया गया. इसमें 256 का आरटी-पीसीआर, 23 का ट्रूनेट मसीन और 668 सैंपल की जांच एंटीजन के माध्यम से किया गया. जनपद में अब तक कुल 1344 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 436 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. वर्तमान में जनपद में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 856 है.
झांसी में मिले 106 नये कोरोना मरीज, तीन की मौत
यूपी के झांसी में मंगलवार को कोरोना के 106 नये मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि तीन संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं 25 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे.
झांसी.
मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई. जनपद में अब तक 52 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण की चपेट आये सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल और एल-1अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. मंगलवार को झांसी के अस्पतालों से 25 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया.