झांसी:जनपद में रविवार को कोरोना संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 5 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. बता दें कि अब तक जिले में 133 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक जनपद में कुल 6,513 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 4,733 संक्रमितों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
दरअसल, रविवार को जनपद में कुल 1,776 लोगों के सैम्पल लिए गए. इनमें से 104 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं अब तक कुल 585 लोगों को होम आइसोलेट की अनुमति दी गई है. रविवार को कोविड अस्पताल से 72 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जब कि 32 लोगों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है.