उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: जल संरक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन

यूपी के जौनपुर मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड परिसर में सीडीओ ने गोष्ठी की. गोष्ठी में जल संरक्षण करने के लिए लाेगों को जागरूक करने की चर्चा की गई. गोष्ठी में ग्राम प्रधान, आशा और आंगनवाड़ी विभाग के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे.

By

Published : Jul 21, 2019, 3:01 PM IST

जल संरक्षण को लेकर कार्यशाला.

जौनपुर:प्रदेश के 255 ब्लाकों में भूगर्भ वैज्ञानिकों ने जलस्तर सामान्य से नीचे होने पर चिंता जताई थी. मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड परिसर में सीडीओ ने भूजल पखवारा के तहत कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई. कार्यशाला में ग्राम प्रधानों के अलावा आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रहीं.

जल संरक्षण को लेकर कार्यशाला.

कार्यशाला के दौरान सीडीओ ने कहा-

  • जल ही जीवन है, इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा.
  • लोगों को भूगर्भ जलदोहन और बरसात के जल को संरक्षित करना होगा.
  • जिले के 1749 प्राथमिक विद्यालयों एंव सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है.
  • ग्राम प्रधानों को अपने-अपने क्षेत्र में तालाबों को खुदाई कराकर जल संरक्षित करना होगा.

एक जुलाई से 15 सितंबर तक जल शक्ति अभियान चालाया जा रहा है. जिसमें पूरे देश के 255 जिले चिंहित है. जिले में 8 ब्लाक हैं और पूरे जनपद में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे जल की उपयोगिता को लोग समझ सकें.
-गौरव वर्मा, सीडीओ जौनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details