जौनपुर:मछलीशहर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुत्रवती माताओं द्वारा व्रत धारण कर छठ माता का विधि-विधान से पूजन किया गया. इस दौरान पुत्रवती माताओं ने मंदिरों एवं जलाशयों पर गोट बनाकर छठ माता का पूजन कर एक-दूसरे को कहानियां सुनाई.
महिलाओंने किया छठ माता का पूजन-
छठ माता के पूजन के दौरान भैस का दूध, दही, घी एवं महुआ के अलावा तिन्नी का चावल अर्पण कर पुत्र की लंबी उम्र एंव निरोग रहने की कामना की. छठ माता के पूजन के दौरान मंदिरों एवं जलाशयों पर पुत्रवती महिलाओं की भीड़ देखी गई. जिन माताओं की मन्नत के बाद मनोकामना पूर्ण हुई, उन्होंने गाजे-बाजे के साथ मंदिर में पहुंचकर पूजन किया. व्रत के दौरान पुत्रवती माताएं दिन भर केवल भैस का दूध, दही, तिन्नी का चावल एवं महुआ का सेवन करती हैं.