उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पुत्रवती माताओं ने छठ माता की विधि-विधान से की पूजन - machhlishar news

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मछलीशहर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुत्रवती माताओं ने मंदिरों एवं जलाशयों पर छठ माता की विधि विधान से पूजा की. पूजन के बाद एक-दूसरे को कहानियां सुनाई.

पुत्रवती माताओं ने छठ माता की विधि-विधान से की पूजन.

By

Published : Aug 21, 2019, 12:56 PM IST

जौनपुर:मछलीशहर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुत्रवती माताओं द्वारा व्रत धारण कर छठ माता का विधि-विधान से पूजन किया गया. इस दौरान पुत्रवती माताओं ने मंदिरों एवं जलाशयों पर गोट बनाकर छठ माता का पूजन कर एक-दूसरे को कहानियां सुनाई.

पुत्रवती माताओं ने छठ माता की विधि-विधान से की पूजन.

महिलाओंने किया छठ माता का पूजन-
छठ माता के पूजन के दौरान भैस का दूध, दही, घी एवं महुआ के अलावा तिन्नी का चावल अर्पण कर पुत्र की लंबी उम्र एंव निरोग रहने की कामना की. छठ माता के पूजन के दौरान मंदिरों एवं जलाशयों पर पुत्रवती महिलाओं की भीड़ देखी गई. जिन माताओं की मन्नत के बाद मनोकामना पूर्ण हुई, उन्होंने गाजे-बाजे के साथ मंदिर में पहुंचकर पूजन किया. व्रत के दौरान पुत्रवती माताएं दिन भर केवल भैस का दूध, दही, तिन्नी का चावल एवं महुआ का सेवन करती हैं.

इसे भी पढ़े- जौनपुर में बोले रामभद्राचार्य- अयोध्या में जल्द बनेगा मंदिर, राम के वंशज अजर-अमर हैं

आज ललही छठ है और राम-जानकी मंदिर पर छठ माता की पूजन किया जा रहा है. इस दौरान गोट बनाकर छठ माता का पूजन किया जाता है और छह कहानियां भी एक-दूसरे को सुनाई जाती है. पुत्रों के खुशहाली के लिए छठ माता का पूजन किया जाता है.
-किरण, व्रती महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details