उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: बिजली विभाग के कर्मचारियों पर गांव वालों ने किया पथराव, महिलाओं ने लगाया छेड़खानी का आरोप - नईगंज विद्युत उपकेंद्र

जौनपुर जिले में केराकत थाना क्षेत्र स्थित नईगंज विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों पर गांव वालों ने पथराव किया. इसके खिलाफ बिजली विभाग के एक्सईएन ने ग्रामीणों के उपर मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं गांव की महिलाओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के उपर छेड़खानी का आरोप आरोप लगाया है.

etv bharat
महिलाओं ने लगाया छेड़खानी का आरोप.

By

Published : Dec 21, 2019, 10:52 PM IST

जौनपुर: जिले के केराकत थाना क्षेत्र स्थित नईगंज विद्युत उपकेंद्र का मामला सामने आया है. यहां बिजली विभाग के एक्सईएन द्वारा ग्रामीणों पर पथराव, मारपीट के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. इसमें पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ गांव के महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी गांव की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं.

बिजली विभाग के कर्मचारियों पर गांव वालों ने किया पथराव.

पुलिस कर रही है एकपक्षीय कार्रवाई
महिलाओं का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी शराब गांजे की पार्टी करते हैं जिससे हम लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कतें होती हैं. पुलिस उल्टे हम लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर एक को गिरफ्तारी भी की है. हम लोगों की सुनवाई नहीं ही रही है, जिसके कारण हम लोग एसपी साहब से मिलने आए हैं.

ग्रामीणों ने किया कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से वार
अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार का कहना है कि केराकत थाना क्षेत्र स्थित नई बाजार में 132 केवी का उपकेंद्र है, जिसकी बाउंड्री वॉल टूटी है. इसके कारण स्थानीय लोग बकरी एवं जानवर लेकर उपकेंद्र में घुस जाते हैं, जो हम लोगों द्वारा पेड़ पौधा लगायें गए है उसको नुकसान पहुंचाते हैं. केंद्र संचालक द्वारा मना करने पर गांव वालों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद लोग भड़क कर सैकड़ों की संख्या पर उपकेंद्र पर आ धमके.

हाथ में डंडे लेकर और पथराव कर पूरे पावर हाउस पर हमला कर दिया. जिसके बाद 112 नंबर पर सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझा और घायल कर्मचारियों का उपचार कराया. जिसके बाद रात दो बजे किसी तरह बिजली की सप्लाई चालू कराया किया जा सका. साथ ही ग्रामीणों के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-फर्रुखाबाद: 500 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details