जौनपुर: जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र स्थित गलगला शहीद बाजार के पास ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देकर बादमाश मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
जौनपुर: ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या - जौनपुर क्राइम खबर
यूपी के जौनपुर जिले में सरपतहां क्षेत्र में गुरुवार रात ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने 4 हत्यारोपितों को हिरासत में लिया है.
ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या
जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के गलगला शहीद बाजार में गुरुवार रात बदमाशों द्वारा ग्राम प्रधान बसंत लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बसंत लाल के पुत्र प्रवीण बिंद की तहरीर पर पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा क्लीनिक में घुसकर घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए सरपतहां थाना प्रभारी, हल्का प्रभारी एवं बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.
सरपतहां थाना क्षेत्र के प्रवीण बिंद के द्वारा 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दिया गया है. जिसमें कहा गया कि उनके पिता बसंत लाल की हत्या कर दी गई है. जिसमें पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना को लेकर एसपी सिटी संजय सिंह के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा. पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक सरपतहां, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
-राजकरन नैय्यर, एसपी