उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुरः सड़क के चौड़ीकरण कार्य का विरोध, हिरासत में ली गईं 2 महिलाएं - सड़क के चौड़ीकरण कार्य का विरोध

जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में सड़क के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. शनिवार को कुछ लोग चौड़ीकरण कार्य का विरोध कर रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और निर्माण कार्य पुनः शुरू कराया.

सड़क चौड़ीकरण के दौरान जुटा प्रशासन.

By

Published : Jul 20, 2019, 7:51 PM IST

जौनपुरः मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान जिला प्रशासन मौजूद रहा. बता दें कि सड़क के चौड़ीकरण कार्य का कुछ लोग विरोध कर रहे थे. इस दौरान प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने एक महिला और एक युवती को हिरासत में लिया लिया.

सड़क चौड़ीकरण के दौरान जुटा प्रशासन.

जानें क्या है मामला-

  • बरहता-कताहितखास मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया है.
  • सड़क के चौड़ीकरण कार्य का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं.
  • विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने मौके पर आकर सड़क निर्माण के कार्य को पुनः शुरू करवाया.
  • इस दौरान एक महिला और एक युवती को हिरासत में लिया गया.
  • महिलाएं जिस जमीन के लिए विरोध कर रही थीं, उसे प्रशासन अपनी जमीन बता रहा है.

सड़क का चौड़ीकरण होना है. जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे थे. जिस जमीन पर विरोध हो रहा है, वह सरकारी जमीन है. लोगों को समझा-बुझाकर मामला समाप्त कर दिया गया है.
मंगलेश दुबे, एसडीएम मछलीशहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details