उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

जौनपुर में रामनवमी के अवसर पर कई देवी देवताओं की शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान कई दलों ने भाग लिया.

By

Published : Apr 14, 2019, 4:34 AM IST

शहर के कई स्थानों से होकर गुजरी शोभायात्रा.

जौनपुर: रामनवमी के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में जनपद के दर्जन भर से ज्यादा संस्थाओं ने भाग लिया. इस दौरान भगवान श्री रामचंद्र समेत विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां निकाली गईं. वहीं हजारों की संख्या में भक्त डीजे की धुन पर झूमते नजर आए.

शहर के कई स्थानों से होकर गुजरी शोभायात्रा.

कई देवी देवताओं की निकाली गई शोभायात्रा

  • रामनवमी के अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी और महादेव सेना सहित दर्जनों संस्थाओं ने निकाली शोभायात्रा
  • हजारों की संख्या में शामिल हुए भक्त डीजे की धुन पर झूमते आए नजर.
  • श्रीरामचंद्र, शीतला चौकिया माता, गणेश जी, तिरुपति बालाजी, हनुमान जी सहित अनेक देवी देवताओं की निकाली गई शोभायात्रा

रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा कई सालों से निकाली जा रही है. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. शोभायात्रा में देवी देवताओं की झांकियां निकालने का भी काम किया जाता है. ये शोभायात्रा भंडारी स्टेशन से शुरू होते हुए सब्जी मंडी, कोतवाली चौराहा, शाही पुल से होते हुए ओलांदगंज जाकर समाप्त होती है.
-राजेश कुमार, शोभायात्रा के सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details