जौनपुर:बेतहाशा बढ़ती महंगाई के विरोध में जौनपुर के सपा नेता ने शनिवार को शहर में नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान जनपद के सपा नेताओं ने पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया.
प्रदेश सरकार के खिलाफ लगाए नारे
पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में जुलूस निकाला गया. यह जुलूस समाजवादी पार्टी के कार्यालय से निकलकर कोतवाली चौराहे पर पहुंचा. इस दौरान सपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर मौजूदा केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान जगह-जगह पर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में हल्की फुल्की धक्का-मुक्की भी देखने को मिली.
आमजन की जेब काट रही सरकारः सपा
सपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने महंगाई कम करने का वादा किया था. मगर इस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. लगातार पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में वृद्धि हो रही है. यह सरकार आम लोगों की जेब काट रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि न सिर्फ महंगाई बढ़ रही है बल्कि प्रदेश में आए दिन दुष्कर्म, हत्या और लूट की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. मौजूदा सरकार में अपराधियों को किसी भी प्रकार का भय नहीं है. इस दौरान एक तरफ जहां महंगाई बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी के कारण युवाओं में निराशा स्पष्ट रूप से झलक रही है.
जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ठेले पर गैस सिलेंडर डीजल पेट्रोल रखकर शहर का भ्रमण किया. इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन को इस संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा. जुलूस में सपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद थे.