उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े तमंचे के बल पर सर्राफा कारोबारी से लूट

यूपी के जौनपुर में बदमाशों ने घात लगाकर सर्राफा कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने तमंचे की बट से कारोबारी का सिर भी फोड़ दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.

थाना नेवढ़िया जौनपुर
थाना नेवढ़िया जौनपुर

By

Published : Dec 25, 2020, 3:04 PM IST

जौनपुरः नेवरिया थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शुक्रवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी को लूट लिया. बदमाशों ने कारोबारी से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख के आभूषण की लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. लूट की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की छानबीन में जुट गई है.

पहले से घात लगाए बैठे थे बदमाश
नेवढ़िया बाजार निवासी अमित सेठ पुत्र अवधेश सेठ की दुकान घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर बनवेरा के बोडरापुर में है. रोज की तरह ही वह लगभग 11 बजे दुकान जा रहे थे. पहले से घात लगाए बदमाशों ने बनवेरा मोड़ के पास उनकी बाइक को ओवरटेक किया. दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल से उनकी बाइक की डिग्गी में रखें लगभग डेढ़ लाख रुपए से अधिक के मूल्य के आभूषण लूट लिए.

तमंचे के बट से फोड़ा कारोबारी का सिर
प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी अमित का सिर तमंचे की मुठिया से फोड़ दिया. इसके बाद बदमाश इटाएं बाजार की तरफ भाग गए. पीड़ित अमित का कहना है कि बदमाश बाइक सवार बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से आए थे. पीड़ित के अनुसार लगभग 3:50 लाख के मूल्य से अधिक आभूषणों की लूट हुई है. घटनास्थल पर पहुंचकर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बदमाशों के हुलिए के बारे में पूछताछ की.

जांच में जुटी पुलिस
इस बाबत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह का कहना है कि बदमाशों ने बाइक ओवरटेक कर गाड़ी की डिग्गी से डेढ़ लाख मूल्य के आभूषण और चार-पांच हजार रुपये का कैश लूट लिया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details