जौनपुर:पद्मा विभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि अयोध्या का मंदिर जल्दी भव्य बनेगा, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तेजी से चल रही है. सुप्रीम कोर्ट के राम के वंशज के सवाल पर कहा कि श्री राम के वंशज अमर अजर हैं एवं शाश्वत हैं. जो कभी मर नहीं सकता. महाराज ने आगे कहा कि जौनपुर के डोभी बाजार के पास सैकड़ों की संख्या में रघुवंशी रहते हैं वो राम जी के वंशज हैं.
जौनपुर में बोले रामभद्राचार्य- अयोध्या में जल्द बनेगा मंदिर, राम के वंशज अजर-अमर हैं - breaking news
यूपी के जौनपुर में जगदगुरू रामभद्राचार्य ने कहा कि अयोध्या में जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा राम के वंशज अमर-अजर हैं. कोर्ट को अगर शास्त्रीय प्रमाण चाहिए तो मुझे पत्र लिखकर बुलाए. मैं प्रमाण देने को तैयार हूं.
भारत फिर से एक बार से विश्व गुरु बनेगा
चित्रकुट दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति एवं जगतगुरु पद्मविभूषण रामभद्राचार्य एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे.मीडिया से बात करते हुए कहा कि राममंदिर जल्द बनेगा. भारत फिर से एक बार से विश्व गुरु बनेगा. सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर की सुनवाई के सवाल पर महाराज ने कहा की राम के वंशज जौनपुर के डोभी क्षेत्र में सैकड़ों रघुवंशी परिवार हैं, जो उनके वंशज हैं. उन्होने कहा कि राम के 303 पीढ़ियों के वंशज आज भारत देश में हैं. राम का वर्णन 18 पुराणों में है.
कोर्ट को अगर शास्त्रीय प्रमाण चाहिए तो मुझे पत्र लिखकर बुलाएं
जगदगुरू रामभद्राचार्य ने कहा कि एमपी के एक गांव में भी श्री राम के वंशज हैं. महाराज ने आगे कहा कि कोर्ट को अगर शास्त्रीय प्रमाण चाहिए तो मुझे पत्र लिखकर बुलाएं तो मैं पूरा प्रमाण देने को तैयार हूं. श्री राम के वंशज अजर-अमर हैं.