जौनपुर: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को एक निजी कार्यक्रम में जौनपुर पहुंचे. उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय पारसनाथ मौर्य के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है, उसका हम लोग स्वागत करते हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह कार्यक्रम भाजपा का है, कोई आम जनता का नहीं है. इसलिए, हम लोग नहीं जा रहे हैं. उन्होंने इंडिया गठबंधन के सवाल पर कहा कि इंडिया गठबंधन के दरवाजे सबके लिए खुले हैं. जिसको भी आना है, वह आ सकता है. उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव इंडिया गठबंधन एक साथ मिलकर लड़ेगा और हम सब मिलकर भाजपा को हराएंगे. इंडिया गठबंधन में यूपी में सीटों को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
सांड़ों के हमलों को लेकर उन्होंने कहा कि आज सड़कों पर टहलने वाले सांड़ जानलेवा साबित हो रहे हैं. सांड़ सड़कों पर चलने वाले लोगों की जान ले ले रहे हैं. सड़कों पर पटक-पटक कर लोगों को मार रहे हैं. व्यापारियों के शोषण पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिसने बीजेपी को वोट किया, उसका भी सरकार शोषण कर रही है. एक तरफ जीएसटी के माध्यम से सरकार व्यापारियों का आर्थिक नुकसान करने में जुटी है. कहा कि ईडी की छापेमारी से व्यापारी त्रस्त हैं.