जौनपुर: जिले की गौराबादशाह पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने नकली नोट छापने वाली मशीन और नकली नोट बरामद किए. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी गरीब एवं छोटे तबके के दुकानदारों को अपना शिकार बनाते थे.
जौनपुर: नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास से 100 रुपये के 81 नकली नोट, 6 पेपर जिसमें 100 रुपये के नकली नोट छपे थे. जिनकी कटिंग करनी थी और 39500 के असली नोट बरामद हुए. आरोपी 50 प्रतिशत में नोट बदलने का काम करते थे.
- गौराबादशाहपुर पुलिस ने नकली नोट गिरोह का भण्डाफोड़ किया है.
- पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया.
- ये लोग पांच सौ और सौ रुपये का जाली नोट बनाने का काम करते थे.
- इसका संचालन करने वाले बीएड थर्ड सेमेस्टर एवं मानी लॉन्ट्री में काम करते थे.
- नोट छापने के लिए आरोपी विदेशी स्याही का प्रयोग करते थे.
- इनका नोट चलाने का मुख्य केंद्र छोटे दुकानदार और छोटे एरिया का मार्केट था.
गौरबादशाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इरफान पुत्र इलियास एवं शमशाद पुत्र उस्मान को नकली नोट छापने के मामले में गिरफ्तार किया है. इनके पास से नोट छापने के उपकरण, एक मोटरसाइकिल, 100 रुपये के 81 नकली नोट, 6 पेपर जिस पर 100 रुपए के नकली नोट छपे हुए थे. इसके साथ ही 39500 रुपए के असली नोट बरामद किए गए हैं.
-डॉक्टर अनिल कुमार पांडे, एसपी सिटी