उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार - jaunpur today news

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Aug 2, 2019, 2:36 AM IST

जौनपुर: जिले की पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब मुखबिर से सूचना मिली की पनिहार तिराहे के पास कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. पुलिस ने जब उन्हें घेरा तो बदमाशों ने बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिस को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी और पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

घटना की जानकारी देते एसपी

पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़-

  • थाना चंदवक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी.
  • पनिहार तिराहे के पास कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में योजना बना रहे हैं.
  • पुलिस ने बदमाशों का जब पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश गिरफ्तार हुए,जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा.
  • इन बदमाशों के पास दो बाइक और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है.

थाना चंदवक पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ शातिर व्यक्ति किसी बड़ी घटना की योजना बना रहै हैं. जब पुलिस इनको पकड़ने गई तो इनलोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी.जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
-राम भवन यादव,सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details