जौनपुर:प्रदेश की योगी सरकार जहां प्रदेश में बिजली की व्यवस्था पहले से बेहतर बनाने की कोशिश में कामयाब हुई है. वहीं बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब प्रदेश के सभी जिलों में बिजली थाने खोले जा रहे हैं.
इसी क्रम में जौनपुर में भी बिजली थाना जलालपुर में खोला गया है, लेकिन जनपद का बिजली थाना इन दिनों संसाधनों की कमी से जूझता दिख रहा है.जनपद के बिजली थाने में तैनाती तो 28 पुलिसकर्मियों की गई है, लेकिन यह बिजली थाना पर महज चार पुलिसकर्मियों के भरोसे ही है.
इसे भी पढ़ें- गांव-गांव बिजली बचाने के लिए प्रशासन फैलाएगी जागरूकता
इसलिए खोले जा रहे हैं बिजली थाने
प्रदेश की सरकार ने बिजली व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार किया है. जिसके चलते अब देहात क्षेत्रों में भी 16 से 18 घंटे की बिजली आपूर्ति की जा रही है. बावजूद इसके बिजली चोरी की घटनाएं अभी भी कम नहीं हुई हैं. सरकार का प्रयास है कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं, इसीलिए अब सभी जनपदों में बिजली थाने खोले जा रहे हैं.