उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार पुलिसकर्मियों के भरोसे खुला बिजली थाना, कैसे रुकेगी बिजली चोरी - यूपी न्यूज

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का बिजली थाना अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. दरअसल बिजली थानों को खोलने का मुख्य उद्देश्य बिजली चोरी पर लगाम लगाना है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या थाने में तैनात महज 4 पुलिसकर्मी बिजली चोरी की घटनाओं पर लगाम लगा सकेंगे.

चार पुलिसकर्मियों के भरोसे चल रहा बिजली थाना.

By

Published : Aug 26, 2019, 5:42 PM IST

जौनपुर:प्रदेश की योगी सरकार जहां प्रदेश में बिजली की व्यवस्था पहले से बेहतर बनाने की कोशिश में कामयाब हुई है. वहीं बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब प्रदेश के सभी जिलों में बिजली थाने खोले जा रहे हैं.

इसी क्रम में जौनपुर में भी बिजली थाना जलालपुर में खोला गया है, लेकिन जनपद का बिजली थाना इन दिनों संसाधनों की कमी से जूझता दिख रहा है.जनपद के बिजली थाने में तैनाती तो 28 पुलिसकर्मियों की गई है, लेकिन यह बिजली थाना पर महज चार पुलिसकर्मियों के भरोसे ही है.

चार पुलिसकर्मियों के भरोसे चल रहा बिजली थाना.

इसे भी पढ़ें- गांव-गांव बिजली बचाने के लिए प्रशासन फैलाएगी जागरूकता

इसलिए खोले जा रहे हैं बिजली थाने
प्रदेश की सरकार ने बिजली व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार किया है. जिसके चलते अब देहात क्षेत्रों में भी 16 से 18 घंटे की बिजली आपूर्ति की जा रही है. बावजूद इसके बिजली चोरी की घटनाएं अभी भी कम नहीं हुई हैं. सरकार का प्रयास है कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं, इसीलिए अब सभी जनपदों में बिजली थाने खोले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- एक्शन में आया बिजली विभाग, बकायेदारों के काटे कनेक्शन

बिजली चोरी करने वाले होंगे दंडित
जौनपुर के जलालपुर में भी बिजली थाना खोला गया है. यह बिजली थाना जिले में बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने और पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर के उन्हें दंडित करने का काम भी करेगा. अब तक बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग को पुलिस की मदद लेनी होती थी.

इसे भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष ने दी बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकी, वीडियो वायरल

चार पुलिसकर्मियों के सहारे बिजली थाना
इस थाने में थाना प्रभारी सहित तीन और पुलिसकर्मियों की तैनाती दी गई है जबकि यहां पर कुल 28 पुलिसकर्मी की तैनाती होनी है. ऐसे में इतने कम पुलिसकर्मियों के भरोसे कैसे जनपद की बिजली चोरी को रोका जा सकेगा. वहीं बिजली थाना प्रभारी गिरिजेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी मेरी और तीन अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details