उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में डेंगू की दस्तक, फिर भी डेंगू वार्ड पर लटका है ताला

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों में डेंगू की रोकथाम के लिए सरकारी अस्पतालों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. यूपी के जौनपुर में भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू के लिए स्पेशल वार्ड देने की बात कही गई थी, लेकिन इसके बाद भी जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में ताला लटका हुआ है.

By

Published : Aug 22, 2019, 6:27 PM IST

डेंगू वार्ड पर लटका ताला.

जौनपुर: स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों में डेंगू की रोकथाम के लिए सरकारी अस्पतालों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. जिले में भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू मरीजों की सुविधा के लिए स्पेशल वार्ड देने की भी बात कही गई, लेकिन स्पेशल वार्ड में ताला लटकने से मरीजों को दूसरे अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.

डेंगू वार्ड पर लटका ताला.

हवा हवाई निकला स्वास्थ्य विभाग का वादा-

  • जनपद को डेंगू के लिए पूरी तरह से तैयार बताया गया है, जबकि हकीकत ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आई.
  • अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए पर्याप्त दवाइयां मौजूद होने की बात कही गई, जबकि डेंगू वार्ड में ताला लटका हुआ है.
  • जनपद में डेंगू का एक मरीज पाया गया, जिसे इलाज के लिए बीएचयू रेफर किया गया है.
  • डेंगू मरीज को बीएचयू रेफर करने के बाद भी चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल को पूरी तरह से तैयार बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-जौनपुर: महिला आयोग की जनसुनवाई के दौरान जमीन पर बैठी दिखीं महिलाएं

पिछले 2 दिनों से अस्पताल में मौजूद है और तब से देख रहा हूं कि डेंगू वार्ड पर ताला लटका हुआ है.
संजय यादव, मरीज के परिजन

जिला अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. डेंगू मरीजों की सुविधा के लिए स्पेशल वार्ड बनवा दिया गया है. जाे भी मरीज आता है, उसका नाम पता नोटकर इलाज कराया जाता है.
डॉ. रामजी पांडेय, मुख्य चिकित्साधिकारी, जौनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details