जौनपुरः जिले का आरटीओ कार्यालय हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. ताजा मामला यहां पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के औचक निरीक्षण के बाद आया. लाइसेंस के लिए आवेदन करने आए एक व्यक्ति ने बताया कि बिचौलिए ने उससे 3500 रुपये लाइसेंस बनवाने के नाम पर लिए हैं. जिलाधिकारी ने तुरंत बिचौलियों की पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.
पहुंचे थे औचक निरीक्षण के लिए
जौनपुर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में जिला अधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया. इससे हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में पंजीयन सर्वर रूम, पंजीयन अनुभाग और पुराने वाहनों के पंजीयन कक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरआई अशोक श्रीवास्तव से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. आरआई अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का निर्देश जारी किया गया है. उसी के अनुरूप काम भी किया जा रहा है.