जौनपुर: बहू को अश्लील गाने सुनाने पर ससुर गया जेल - जौनपुर पुलिस
यूपी के जौनपुर जिले में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां एक ससुर अपनी बहू को अश्लील गाने और इशारों से छेड़ता था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया.
बहू को अश्लील गाने सुनाने पर ससुर को जेल.
जौनपुर: जनपद में रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जलालपुर थाना क्षेत्र में ससुर अपनी बहू को अश्लील गाने सुनाता था. साथ ही उसे गंदे इशारे करता था. पीड़ित महिला ससुर की इस हरकत से काफी दिनों से परेशान थी.
- जलालपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने चचिया ससुर पर अश्लील इशारे और अश्लील गाना सुनाने का आरोप लगाया.
- महिला ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि उसका चचिया ससुर काफी दिनों से उस पर बुरी नजर रखता था.
- वह उसे देखकर अश्लील गाने गाता था और अश्लील इशारे भी करता था.
- तंग आकर उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी.
- पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.