जौनपुर: कोरोना से निपटने के लिए जहां देश में लॉकडाउन-2 चल रहा है. 3 मई तक इस लॉकडाउन का पालन सभी को कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए करना होगा. वहीं पुलिस भी लॉकडाउन तोड़ने वालों पर अलग-अलग अंदाज में कार्रवाई कर रही है.
जौनपुर: लॉकडाउन का तोड़ा नियम, पुलिस ने लोगों के माथे पर बनाया ब्लैक क्रॉस
जौनपुर पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों पर अलग ढंग से कार्रवाई कर सुर्खियां बटोर रही है. पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों के माथे पर काली स्याही से क्रॉस का निशान बना रही है.
जौनपुर शहर में शनिवार को पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले पर अलग ढंग से कार्रवाई कर सुर्खियां बटोर रही है. पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों के माथे पर काली स्याही से क्रॉस का निशान बनाया. इस निशान को देखकर कोई भी दोबारा लॉकडाउन तोड़ने की हिम्मत नहीं करेगा.
पुलिस की इस कार्रवाई की वाहवाही कम बल्कि आलोचना ज्यादा हो रही है. कुछ लोगों ने इसका विरोध तक किया, लेकिन पुलिस के आगे किसी की न चली. माथे पर काले निशान को देखकर हर कोई हैरान था. वहीं पुलिस के अधिकारी अब इस कार्रवाई की वाहवाही करने से भी बचते दिख रहे हैं.