उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: सांसद श्याम सिंह यादव कोरोना पॉजिटिव, मेदांता में भर्ती - बसपा सांसद श्याम सिंह यादव कोरोना संक्रमित

बसपा सांसद श्याम सिंह यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि श्याम सिंह यादव जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा सांसद हैं.

सांसद श्याम सिंह यादव
सांसद श्याम सिंह यादव

By

Published : Oct 18, 2020, 11:39 PM IST

जौनपुर: जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद श्याम सिंह यादव इलाज के लिए मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं. फिलहाल सांसद श्याम सिंह यादव स्वस्थ हैं.

जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने ट्वीट कर बताया कि, 'उनके अंदर कोरोना के संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद जब टेस्ट कराया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टरों की सलाह पर इलाज के लिए मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हो रहा हूं. उन्होंने अपील भी की है कि जो लोग पिछले कई दिनों से उनके संपर्क में थे, वह भी अपना टेस्ट करा लें'.

सांसद श्याम सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर लोगों के बीच वापस आएंगे. बता दें कि जौनपुर जिले में मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें बसपा ने श्याम सिंह यादव को स्टार प्रचारक बनाया है. बसपा ने जयप्रकाश को मल्हनी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details