जौनपुर :लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के पूरा होने के बाद टीवी चैनलों के एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया. सारे एग्जिट पोल में एक तरफा बीजेपी की जीत के दावे किए जा रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश को लेकर भी एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी बढ़त दिखाई गई. इस एग्जिट पोल के नतीजों के बाद गठबंधन के प्रत्याशियों में बेचैनी देखने को मिल रही है.
त्रिभुवन राम ने कहा बीजेपी करा सकती है ईवीएम हेरा-फेरी जौनपुर में मछली शहर लोकसभा सीट के बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन राम ने एग्जिट पोल के पीछे बड़ी साजिश बताया. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के माध्यम से बीजेपी की किसी बड़ी साजिश की मंशा है जिसके माध्यम से वह एग्जिट पोल के नतीजों को सही ठहरा सके.
बीजेपी करा सकती है ईवीएम हेरा-फेरी
- लोकसभा चुनाव को लेकर टीवी चैनलों के एग्जिट पोल में मोदी सरकार को दोबारा सत्ता पर काबिज होते हुए दिखाया गया है.
- यूपी में गठबंधन की सफलता को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं.
- प्रदेश में सपा-बसपा के द्वारा गठबंधन की जीत के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं.
- वहीं एग्जिट पोल में उन दावों पर पानी फेर दिया गया.
- जौनपुर में मछली शहर लोक सभा सीट के प्रत्याशी त्रिभुवन राम ने एग्जिट पोल पर सवाल खड़े किए हैं.
सातवां चरण का चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होते ही टीवी चैनलों के एग्जिट पोल शुरू हो गए. इसे देखकर ऐसा ही लगता है कि यह पूर्व प्रायोजित था और इसके पीछे बीजेपी की बड़ी साजिश भी हो सकती है, क्योंकि एग्जिट पोल के माध्यम से गठबंधन को भ्रमित करके ईवीएम में हेराफेरी की साजिश की संभावना है.
त्रिभुवन राम,बसपा प्रत्याशी,मछली शहर लोकसभा