जौनपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से छुटकारा दिलाने के लिए कानून बनाने का काम किया है. इसके तहत तीन तलाक अब देश में अवैध माना जाएगा. वहीं दूसरी तरफ जिले में एक पति ने पत्नी को तीन तलाक दिया.
- मामला जफराबाद थाना क्षेत्र का है.
- काजीअमन रूल मोहल्ला निवासी इश्तियाक की शादी शहजादी से 2015 में हुई थी.
- पीड़िता ने पति पर दहेज में एक लाख रुपये और गाड़ी की मांग का आरोप लगाया.
- मांग पूरी न होने पर पति और ससुराल के लोगों ने पीड़िता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
- इसके बाद पीड़िता ने पति के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया.
- 1 अगस्त की रात इश्तियाक ने मुकदमा वापस लेने की बात कही.
- इश्तियाक की बात पूरी न होने पर उसने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया.