उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत, 3 घायल - breaking news in hindi

जिले में सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों में हुए तीन सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By

Published : Feb 11, 2019, 11:38 PM IST

जौनपुर: जिले में आज हादसों का दिन रहा. अलग-अलग क्षेत्रों में हुए तीन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए. पहली घटना, थाना मीरगंज के सेमरी की है जहां दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई. इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल छात्रों को रेफर कर दिया गया है.

जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत

मीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरी गांव के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि सेमरी गांव निवासी जयप्रकाश यादव अपने मित्र धीरेंद्र के साथ परीक्षा केंद्र देखने के लिए जा रहे थे. मुंगरा बादशाहपुर के पास लौटते समय एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई जबकि पीछे बैठे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी.

दूसरी घटना, जिले के गौरा बादशापुर थाना क्षेत्र के बारी रोड की है जहां पर एक डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में घायल पुत्र का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि तीसरा हादसा शाहगंज में हुआ जहां डग्गामार वाहन की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details