उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: कोई भी न जाए भूखा, इसी संकल्प के साथ ये संस्था खिला रही है मजदूरों को खाना - उत्तर प्रदेश लॉकडाउन अपडेट

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक संस्था द्वारा प्रवासी मजदूरों को पिछले चार दिनों से लगातार खाना खिलाया जा रहा है. इस संस्था द्वारा 8 से 10 हजार लोगों को हर रोज खाना खिलाया जा रहा है.

संस्था खिला रही है मजदूरों को खाना
संस्था खिला रही है मजदूरों को खाना

By

Published : May 20, 2020, 1:42 AM IST

जौनपुर: देश के अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों के सड़क मार्ग से लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. यह प्रवासी मजदूर ट्रकों, बसों में और यहां तक कि पैदल भी अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में इस तपती गर्मी में मजदूर भूख और प्यास से परेशान भी हो रहे हैं. मजदूरों की इसी समस्या को देखते हुए जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर स्थित एक संस्था ने मजदूरों का पेट भरने का जिम्मा उठाया है. इस संस्था का संकल्प है कि उनके सामने से कोई भी मजदूर भूखा न जाए.

देखें रिपोर्ट.

जिले के मुंगरा बादशाहपुर से होकर ही प्रवासी मजदूर सबसे ज्यादा लौट रहे हैं. इन प्रवासी मजदूरों में सबसे ज्यादा मजदूर मुंबई से ट्रकों और बसों में सवार होकर जा रहे हैं. जिले की एक फाइव स्टार क्लब नाम की संस्था ने मजदूरों की भूख प्यास की समस्या को देखते हुए खाना खिलाने का जिम्मा उठाया है.

ये भी पढ़ें-अराजकता की भेंट चढ़ा उत्तर प्रदेश- अखिलेश यादव

इस संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति उनके सामने से भूखा न गुजरे. इसलिए इस संस्था के करीब 25 सदस्य मजदूरों को दिन-रात खाना खिला रहे हैं. प्रतिदिन संस्था की तरफ से 8 से 10 हजार लोगों को खाना खिलाने का काम किया जा रहा है. संस्था के इस काम की तारीफ अब जिला प्रशासन भी कर रहा है. संस्था के पदाधिकारी प्रशांत मिश्रा बताते हैं कि उनकी संस्था की तरफ से प्रतिदिन 8 से 10 हजार लोगों को खाना खिलाया जा रहा है. यह काम पिछले 4 दिनों से चल रहा है.

संस्था के सदस्य विनीत कुमार सिंह ने बताया कि उनकी फाइव स्टार संस्था है. इस संस्था की तरफ से प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाने का काम किया जा रहा है. उनकी संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी मजदूर भूखा न जाए. इसी उद्देश्य को देखते हुए वह खाना खिलाने का काम लगातार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details