जौनपुर: जिले को साफ सुथरा बनाने के लिए नगरपालिका ही नहीं बल्कि जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सजग दिख रहा है. नगर पालिका ने जहां स्वच्छ भारत अभियान के तहत जगह-जगह डस्टबिन लगाए हैं. वहीं दुकानदारों और लोगों से शहर को साफ-सुथरा बनाने की अपील भी की है.
जौनपुर: गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर प्रशासन का चला चाबुक, वसूला गया जुर्माना
यूपी के जौनपुर जिले को साफ-सुथरा बनाने के लिए जिला प्रशासन ने गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसके तहत 21 दुकानदारों से 9 हजार पांच सौ रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है.
पहले दुकानदारों को सीधे तौर पर गंदगी न फैलाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन वहीं उनके न सुधरने पर अब जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. दरअसल गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 21 दुकानदारों से 9 हजार पांच सौ रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है. साथ ही इन्हें चेतावनी दी गई कि अगर आगे नहीं सुधरे तो आगे और भी अधिक जुर्माने की राशि वसूली जाएगी.
पहले दुकानदारों को गंदगी न फैलाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन अब ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जो अपनी दुकानों के सामने की नालियों में गंदगी फेंक रहे थे. 21 दुकानदारों से 9 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
-सुरेंद्र नाथ मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट