उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: जिंदा किसान ने भरा फॉर्म, मुर्दे को मिल रहा किसान सम्मान निधि का लाभ - जौनपुर समाचार

यूपी के जौनपुर में किसान सम्मान निधि योजना के लिए साढे़ पांच लाख किसान पंजीकृत हैं. कुछ किसान ऐसे हैं, जिनके रुपये दूसरों के खाते में जा रहे हैं. वहीं कन्हौली गांव के रहने वाले उधम की तीनों किस्तों के रुपये तो जारी हो गए हैं पर वह किसी मृत व्यक्ति के खाते में जा रहे हैं.

मुर्दे को मिल रही है किसान सम्मान निधि का लाभ.

By

Published : Oct 15, 2019, 4:15 PM IST

जौनपुर:जनपद में किसान सम्मान निधि योजना के लिए साढे़ पांच लाख किसान पंजीकृत हैं. योजना के तहत बड़ी संख्या में किसानों को लाभ तक मिल चुका है. वहीं कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फॉर्म भरा, लेकिन लाभ उनको नहीं बल्कि मृत व्यक्ति को दिया जा रहा है. वहीं कई किसान तो ऐसे हैं, जिनके रुपये दूसरों के खाते में जा रहे हैं. इसकी वजह से किसान कृषि विभाग के अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं.

मुर्दे को मिल रहा किसान सम्मान निधि का लाभ.

अधिकारियों की लापरवाही से किसी और किसान के खाते में जा रहे रुपये
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को तीन किस्तों में छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं. वहीं जौनपुर में इस योजना का लाभ पाने के लिए आज भी कई किसान अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे किसान भी हैं, जिनको इस योजना का लाभ न मिलकर उनके रुपये दूसरों के खातों में पहुंच रहे हैं.

जिंदा किसान के बदले मृत व्यक्ति के खाते में जा रहे रुपये
कन्हौली गांव के रहने वाले किसान उधम सिंह का कहना है कि किसान सम्मान निधि योजना की तीनों किस्तों की धनराशि जारी हो चुकी है, लेकिन वह रुपये किसी मृतक व्यक्ति के खाते में पहुंचे हैं. जब उन्होंने काफी तहकीकात की तो पता चला कि जिस व्यक्ति के खाते में उनके रुपये गए हैं, उसकी मौत एक साल पहले हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: 80 हजार लोगों के खाते में पहुंची किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त

कृषि उपनिदेशक जयप्रकाश ने बताया कि कुछ किसानों के खाते में गड़बड़ हुई है. इसको ठीक कराया जा रहा है. वहीं किसानों को भी यह सुविधा दी गई है कि वह अपने खाते की गड़बड़ी को खुद भी ठीक करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details