जौनपुर:जनपद में किसान सम्मान निधि योजना के लिए साढे़ पांच लाख किसान पंजीकृत हैं. योजना के तहत बड़ी संख्या में किसानों को लाभ तक मिल चुका है. वहीं कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फॉर्म भरा, लेकिन लाभ उनको नहीं बल्कि मृत व्यक्ति को दिया जा रहा है. वहीं कई किसान तो ऐसे हैं, जिनके रुपये दूसरों के खाते में जा रहे हैं. इसकी वजह से किसान कृषि विभाग के अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं.
अधिकारियों की लापरवाही से किसी और किसान के खाते में जा रहे रुपये
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को तीन किस्तों में छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं. वहीं जौनपुर में इस योजना का लाभ पाने के लिए आज भी कई किसान अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे किसान भी हैं, जिनको इस योजना का लाभ न मिलकर उनके रुपये दूसरों के खातों में पहुंच रहे हैं.