उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदश के जौनपुर जिले में पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरेरी थाना पुलिस ने शुभम सेठ और राजकुमार नाम के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे, कूटरचित भारतीय नोट, एक प्रिन्टर, एक सीपीयू, एक मॉनिटर और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.

jaunpur police arrested two accused for making fake notes
जौनपुर में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़.

By

Published : Nov 23, 2020, 4:25 AM IST

जौनपुर: जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के पास से 500, 200, 100 और 50 रुपये के कूट रचित नोट, एक प्रिन्टर, एक CPU व एक मॉनिटर बरामद हुआ है. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम शुभम सेठ और राजकुमार है.

अभियुक्तों के पास से बरामद नोट का विवरण-

  • 500 रुपये के 19 नोट
  • 200 रुपये का एक नोट
  • 100 रुपये के 6 नोट
  • 50 रुपये के तीन नोट
  • 10 रुपये की एक कूटरचित भारतीय नोट

सामान की बरामदगी-

  • एक मोटरसाइकिल
  • एक प्रिन्टर
  • एक सीपीयू
  • एक मॉनिटर

पूरे मामले में एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि सुरेरी थाना प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों द्वारा जाली नोटों का कारोबार किया जा रहा है. इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने छापेमारी करते हुए एक सीपीयू, एक मॉनिटर, एक प्रिंटर मशीन, एक मोटरसाइकिल और 500, 200, 100, 50 एवं 10 के जाली नोट बरामद किए. इन रुपयों की कीमत 8 हजार 950 रुपये हैं.

एसपी ग्रामीण ने बताया कि अभियुक्त अपना निशाना भोले भाले लोगों को बनाते थे. ये बहला फुसलाकर लोगों में नोट चलाते थे. कुछ लोगों को ये 50 प्रतिशत पर नोट देते थे. पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक की खोज चल रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details