उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: नवरात्रि के मौके पर शीतला धाम चौकिया में जुटा भक्तों का सैलाब - शीतला चौकिया धाम

शनिवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है. इस विशेष मौके पर सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं जौनपुर का शीतला चौकिया धाम भी एक सिद्ध पीठ माना जाता है. यहां की ऐसी मान्यता है कि यहां दर्शन करने के बाद ही विंध्यवासिनी देवी का दर्शन किया जाता है, तब मनोकामना पूर्ण होती है.

शीतला चौकिया धाम में जुटा भक्तों का सैलाब

By

Published : Apr 6, 2019, 10:48 AM IST

जौनपुर:शनिवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है. नौ दिनों तक चलने वाले इस विशेष मौके पर सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ सुबह से लग रही है. वहीं जौनपुर का शीतला चौकिया धाम भी एक सिद्ध पीठ माना जाता है. पूर्वांचल के लिए शीतला चौकिया धाम का विशेष महत्व है. नवरात्रि के मौके पर यहां आस-पास के कई जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.

शीतला चौकिया धाम में जुटा भक्तों का सैलाब

नवरात्रि की शुरुआत शनिवार को पूरे देश में हो चुकी है. आस्था के इस पर्व पर लोग सुबह से ही देवी मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं. जौनपुर के शीतला चौकिया धाम में भी सुबह से ही भक्तों की लाइन लग रही है. यहां की ऐसी मान्यता है कि यहां दर्शन करने के बाद विंध्यवासिनी देवी का दर्शन किया जाता है, तब जाकर मन्नत पूरी होती है.


वहीं मंदिर में दर्शन करने आई सुलेखा गुप्ता ने बताया कि इस मंदिर की खास मान्यता है. नवरात्र के मौके पर यहां दर्शन करने के बाद विंध्यवासिनी देवी का दर्शन किया जाता है. मंदिर के पुजारी सत्यनारायण पंडा ने बताया यह मंदिर काफी पुराना है. यह सातों बहनों में सबसे छोटी माता हैं. मंदिर में भक्त दर्शन करने के बाद मन्नत का धागा भी बांधते हैं. यहां की ऐसी मान्यता है कि नवरात्र के मौके पर पहले यहां दर्शन किया जाता है. फिर विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करना होता है. वहीं मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details