उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव पर मारपीट का मुकदमा, जमीन कब्जाने और धमकाने के भी आरोप

जौनपुर में चकबंदी के दौरान विवाद हो गया था. ग्रामीणों ने पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव (Former DGP Jagmohan Yadav) पर मारपीट और धमकाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 6:10 PM IST

पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है.

जौनपुर :जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरहठी गांव में जमीन का विवाद सुलझाने गए राजस्व विभाग की टीम व चकबंदी अधिकारियों के सामने पुलिस की मौजूदगी में हंगामा हो गया. ग्राम प्रधान समेत कई ग्रामीणों ने पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव व उनके परिवार पर जमीन कब्जाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो चुका है. पुलिस ने मामले में पूर्व डीजीपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ग्राम प्रधान ने लगाए आरोप :मुगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव द्वारा ग्राम प्रधान चंद्रशेखर को गाली गलौज और जान से मार देने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है. सीओ मछली शहर अतर सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान चंद्रशेखर के तहरीर पर पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के ऊपर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया मामला :सीओ मछलीशहर ने डीजीपी का नाम लिए बिना बताया कि गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है. आज राजस्व व चकबंदी विभाग के अधिकारी जमीन की पैमाइश करने के लिए गए थे. इसी बीच प्रधान, पूर्व ब्लाक प्रमुख व ग्रामीणो में कहासुनी हो गई थी. मौके पर एसडीएम मछलीशहर ने पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. गांव में फिलहाल पैमाइश का काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें :निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष पर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का आरोप, कार्यकर्ताओं ने की शिकायत

पुलिस अधिकारी पर हमला करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details