उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: अवकाश से लौटने वाले पुलिसकर्मियों का हुआ कोरोना टेस्ट

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अवकाश से लौटे पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया गया. दरअसल, पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस का खतरा न फैले, इसलिए सावधानी के लिए पहले ही ऐसे उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

पुलिसकर्मियों की हुई जांच
पुलिसकर्मियों की हुई जांच

By

Published : May 7, 2020, 5:46 PM IST

जौनपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. जिले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अवकाश पर गए हुए थे, लेकिन अवकाश से लौटने पर उनका पहले कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. उनका कोरोना टेस्ट पुलिस लाइन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराया गया है. इसमें सभी पुलिसकर्मी स्वस्थ पाए गए हैं.

कई जगह पर पुलिसकर्मियों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग अब सतर्क हो गया है. संकट की इस घड़ी में पुलिसकर्मियों को बचाना और भी जरूरी हो गया है. ऐसे में हर जनपदों में पुलिसकर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जा रहा है, जिससे कि पुलिसकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.

जौनपुर में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अवकाश पर गए थे. अवकाश से लौटने के बाद ड्यूटी शुरू करने से पहले उनका गुरुवार को कोरोना टेस्ट कराया गया. इसमें सभी पुलिसकर्मी स्वस्थ पाए गए हैं. अगर कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुआ तो वह अपने साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों को भी संक्रमित करेगा. वहीं पुलिसकर्मी दिन भर बहुत से लोगों के संपर्क में भी आता है. ऐसे में कोरोना का संक्रमण बढ़ने का खतरा और भी बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3039

ABOUT THE AUTHOR

...view details