उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: बच्‍चा चोरी की अफवाह का असर, स्‍कूलों में घटी बच्‍चों की उपस्थिति - जौनपुर समाचार

जौनपुर के परिषदीय स्कूलों में इन दिनों अचानक से बच्चों की उपस्थिति में भारी कमी देखने को मिली है. ज्यादातर अभिभावक बच्चा चोरी होने के डर से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं.

बच्चों की उपस्थिति हुई कम.

By

Published : Sep 17, 2019, 1:39 PM IST

जौनपुरःसोशल मीडिया के माध्यम से फैली बच्चा चोरी होने की अफवाह इन दिनों चरम पर है. इससे परिषदीय स्कूलों में अचानक से बच्चों की उपस्थिति में कमी हो गई है. वहीं अध्यापक भी बच्चों की उपस्थिति में कमी के चलते काफी परेशान हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

ये भी पढ़ें:- बलरामपुर: बच्चा चोरी की अफवाह पर प्रशासन ने चलाया जागरूकता अभियान

अफवाह के चलते उपस्थिति हुई आधी
ग्रामीण इलाकों के परिषदीय स्कूल में बच्चा चोरी होने की अफवाह के चलते छात्रों की उपस्थिति आधी हो गई है. वहीं कई स्कूलों में तो उपस्थिति घटकर 20 प्रतिशत तक हो गई है. ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि उन्हें बच्चा चोरी होने का डर सता रहा है. जफराबाद के प्राथमिक स्कूल में 15 दिन पहले एक बच्चा गायब हो चुका है, जो अब तक नहीं मिला है. ऐसे में ज्यादातर बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को गायब होने से बचाने के लिए उन्हें स्कूल भेजना ही बंद कर दिया है.

अफवाह को रोकने में फेल पुलिस-प्रशासन
पुलिस और प्रशासन बच्चा चोरी की अफवाह को रोकने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में भी फेल साबित हो रहा है. कक्षा पांच में पढ़ने वाली छात्रा आंचल ने बताया कि उसके दोस्त अभी स्कूल नहीं आते हैं, क्योंकि उनके माता-पिता ने बच्चा चोरी की अफवाह के चलते उन्हें स्कूल जाने से मना कर दिया है. वहीं बच्चे को स्कूल छोड़ने आई अभिभावक शीला ने बताया की बच्चा चोरी की अफवाह के चलते वह अपने बच्चे को छोड़ने और ले जाने आती हैं, जिससे उनके बच्चे सुरक्षित रह सकें.

बच्चा चोरी की अफवाह का सबसे ज्यादा असर हमारे स्कूल पर पड़ा है. इस अफवाह के चलते स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति घटकर आधी हो गई है.
-अरविंद शुक्ला, प्रधानाध्यापक, नाथूपुर परिषदीय स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details