जौनपुरः पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 23वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया. इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 67 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल बांटे. वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए विशिष्ट अतिथियों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया था और अतिथियों को भोजन करने के लिए नाबालिग बच्चों को जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन बच्चों को बालिग बताया, जबकि बच्चों ने अपनी उम्र 15 साल बताई है.
दीक्षांत समारोह के दौरान आनंदी बेन पटेल ने बाल विवाह, दहेज प्रथा से लेकर पानी बचाने जैसे संकल्प दिलाएं. वहीं टीवी की बीमारी को खत्म करने की बात भी कही, लेकिन इसी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के खानपान के दौरान नाबालिग बच्चों को लगाया गया था. विश्वविद्यालय प्रशासन को इतनी फुर्सत नहीं रही कि वह बच्चों की उम्र को भी देख सके. यह नाबालिग बच्चे दूसरों का जूठा उठाने का काम कर रहे थे.