उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2019 लोकसभा चुनाव में 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी : मनोज सिन्हा - जौनपुर की खबरें,

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा जौनपुर दौरे पर हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस बार पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेगी.

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने 2019 में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया.

By

Published : Feb 10, 2019, 9:07 PM IST

जौनपुर : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा जौनपुर दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया. मनोज सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में विकास की गति तेज हुई है. कुंभ 2013 जैसी दुर्घटना दोबारा न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है.

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने 2019 में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया.

जिले के पतौरा बेलहारी गांव में स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने गठबंधन पर निशाना साधते कहा कि बीजेपी पर गठबंधन का कोई प्रभाव नहीं है. जनता मोदी जी के विकास कार्यों की सराहना कर रही है. मोदीजी ने गांव गांव गरीबों को योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाने का काम किया है.

रेल राज्यमंत्री ने बताया कि कुंभ में चार सौ ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कुंभ देश की सांस्कृतिक पहचान है. इसके लिए सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए. हमने इलाहाबाद क्षेत्र के आसपास 700 करोड़ के आसपास कार्य किए हैं. कुंभ 2013 के दौरान जो दुर्घटनाएं हुई थी उसको देखते हुए रेलवे ने पहले ही सारी तैयारियां कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details