जौनपुर: मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान लाठी से मारपीट होने के साथ साथ ईंट-पत्थर भी चले. इस घटना में आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दो गंभीर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
दो पक्षों में खूनी संघर्ष
- मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर गांव में शनिवार को सुबह रास्ते के जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.
- इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े और ईंट पत्थर भी चलने लगे.
- इस घटना में दोनों पक्ष से आठ लोग घायल हो गए.
- सभी घायलों को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया.
- जहां पर दो लोगों को गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.