जौनपुर:जिले के चंदवक थाना क्षेत्र स्थित बनारस-आजमगढ़ रोड पर कार और बस में जबरदस्त टक्कर होने से तीन लोग घायल हो गए. टक्कर होने से गाड़ियां अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरीं. जिससे बस में आग लग गई और देखते-देखते धू-धूकर जलने लगी. इस दौरान तीन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस का टायर फटने के बाद बस-कार में टकराते हुए रोड किनारे खाई में जा गिरी. जहां सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.