जालौन: जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव विष्णु पाल सिंह के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो चुकी हैं, जिसके चलते लोगों को उपचार और युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. इसके साथ ही देश को इस संकट के समय में साथ देने वाले किसान भी दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
गुरुवार को उरई मुख्यालय में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्र महासचिव विष्णु पाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में 18 बिंदुओं का राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
जालौन: बदहाल स्वास्थ्य सेवा और बेरोजगारी को लेकर प्रसपा ने सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में सरकारी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा.
राष्ट्रीय महासचिव विष्णु पाल सिंह ने बताया कि देश एवं प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देने में सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. जालौन में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर आ गई है. लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं कि कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल सही ढंग से नहीं हो रही है, जिस कारण प्रदेश में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं सरकार ने किसानों को मुफ्त ट्यूबवेल कनेक्शन देने की बात की थी, लेकिन अभी तक सरकार की बातें सब हवा-हवाई साबित हो रही हैं. किसानों के अनाज उचित मूल्य पर नहीं लिये जा रहे हैं, जिससे उन पर आर्थिक संकट छा गया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार सिर्फ वादा करना जानती है और वादों को निभाना भूल जाती है. कोरोना महामारी की वजह से लाखों की संख्या में लोग रोजगार गंवा चुके हैं और उनको मनरेगा के अलावा कोई दूसरा विकल्प सरकार नहीं दे पा रही है. अगर सरकार ने जल्द से जल्द इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ डेरा डालकर घेराव करेगी और मांगों को पूरा कराने के लिए रणनीति तैयार करेगी.